क्रिस्पी आटा नमकीन पारे बनाने की विधि क्रिस्पी आटा नमकीन पारे नमकीन पारे खाने में बहुत ही स्वादिष्ट होते हैं, नमकीन पारे मैदा और आटे दोनों से बनाए जाते हैं पर मैं आपके साथ आज आटे की नमकीन पारे की रेसिपी शेयर कर रही हूं, नमकीन पारे को आटा से बनाया जाए या फिर मैदा से बनाने का तरीका एक ही है। आटा नमकीन स्वाद में तो अच्छा होता ही है और सेहत के लिए अच्छा होता है। नमक पारे दिवाली और होली मैं जरूर बनते हैं, इसे सामान्यता किसी भी समय बनाया जा सकता है, चाय के साथ नमक पारे काफी अच्छी लगती है। आइए ज्यादा देर ना करते हुए जानते हैं स्टेप बाय स्टेप फोटो के साथ क्रिस्पी आटा नमकीन पारे बनाने की विधि। आवश्यक सामग्री गेहूं का आटा 2 बड़े कप अजवाइन 1 छोटी चम्मच कलौंजी (मंगरैल)1 छोटी चम्मच कसूरी मेथी 1 बड़ी चम्मच घी आधा कप नमक स्वाद अनुसार विधि . एक बर्तन में दो बड़े कप आटा में एक छोटी चम्मच अजवाइन, एक छोटी चम्मच कलौंजी, एक बड़ी चम्मच कसूरी मेथी और स्वादानुसार नमक डाल लें और साथ ही आधा कप घी या फिर रिफाइंन तेल डालें ले। . सभी को अच्छी तरीके से मिला लें। . अब हल्का हल्का पानी डालकर सख्त आटा गूंथ ले...
मूंग दाल सांभर वडा रेसिपी इन हिंदी। Moong dal sambar vada recipe in Hindi। How to make Moong Dal sambar vada।
मूंग दाल सांभर वड़ा रेसिपी इन हिंदी। Moong dal sambar Vada recipe in Hindi। मूंग दाल सांभर वड़ा सांभर वडा ऐसी रेसिपी है जो अधिकतर लोगों को बहुत पसंद आती है सांभर वडा दक्षिण भारतीय खाना है पर इसे सभी जगह पसंद किया जाता है वड़ा कई तरीके से बनती है यह उरद दाल या मूंग दाल या फिर उरद और मूंग दोनों दलों को मिलाकर बनाई जाती है आज मैं आपके साथ मूंग दाल वडा की रेसिपी शेयर कर रही हूं या कम समय में बहुत आसानी से बन जाती है आइए जानते हैं स्टेप बाय स्टेप फोटो के साथ मूंग दाल वडा रेसिपी । आवश्यक सामग्री (ingredient) . मूंग दाल 2 कप . अदरक कद्दूकस किया हुआ 1 छोटी चम्मच के बराबर . हरी मिर्च 2 - 3 . साबुत जीरा आधी छोटी चम्मच . साबुत धनिया आधी छोटी चम्मच . काली मिर्च कुटा हुआ आधी छोटी चम्मच . धनिया पत्ती. . तेल deep fry के लिए एक झलक . cuisine : south indian dish .course : Breakfast .cocking time : 15 - 20 . keyword : moong dal sambar Vada recipe विधिः . सबसे पहले दो कप मूंग दाल को अच्छी तरीके से धोकर रात भर के लिए या फिर एक या 2 घंटे के लिए पानी में भिगो कर छोड़ दें। . मूंग दाल अच्छी तरीके से फूल गई...