आसान तरीके से जाने कॉफी बनाने की विधि
कॉफी बनाने की विधि |
लगातार काम करने से शरीर में थकावट सी महसूस हो रही है, तो एक कप कॉफी काफी है शरीर को तरोताजा महसूस कराने के लिए। कुछ लोग रिफ्रेशमेंट लिए चाय पीना पसंद करते हैं,तो कुछ लोग कॉफी पीना पसंद करते हैं। कॉफी को कई प्रकार से बनाया जाता है, और इसके हर प्रकार का अलग-अलग नाम है। आज मैं आपके साथ शेयर कर रही हूं घर में आसान तरीके से बनने वाली कॉफी की रेसिपी और यह काफी अच्छी बनती है आइए आसान तरीके से जाने कॉफी बनाने की विधि।
आवश्यक सामग्री
. कॉफी 2 छोटी चम्मच
.चीनी 3 छोटी चम्मच
.दूध 1 कप
एक झलक
. कितने लोगो के लिए : 1
. समय : 10 मिनट
. क्यूज़ीन : इंडियन
विधि
. एक कटोरी में 2 छोटे चम्मच कॉपी 3 छोटे चम्मच चीनी और 3 से 4 छोटी चम्मच हल्के गरम पानी डाले।
. इसे अच्छे तरीके से मिला ले।
. कप में आधा फेटा हुआ कॉफी डालें।
. अब इसमें गर्म दूध डाले।
. आधी बची हुई फेटा हुआ कॉफी को डालें।
. चम्मच से अच्छी तरीके से मिला ले।
. कॉफी बनकर तैयार है।
जरूरी बातें
.हमने यहां कॉफी और चीनी को मिलाने के लिए हैंड ब्लेंडर का यूज किया है आप चाहे तो इसे चम्मच से भी कर सकते हैं
. हैंड ब्लेंडर की मदद से यह 7 से 8 मिनट में अच्छी तरह से मिल जाता है,चम्मच से करने में थोड़ा समय लगता है करीब 10 मिनट में कॉपी और चीनी का मिश्रण आपस में अच्छी तरीके से मिल जाएगी।
. कॉफी बनाने में कॉफी में चीनी की मात्रा आप अपने स्वाद के अनुसार घटा या बढ़ा सकते हैं।
इसे भी पढ़ें
.पुदीना चाय बनाने की विधि
Comments
Post a Comment