ब्रोकली मिक्स वेज बनाने की विधि
ब्रोकली मिक्स वेज बनाने की विधि |
ब्रोकली मिक्स वेज सब्जी बनाने की विधी
ब्रोकली बहुत स्वादिष्ट सब्जी है, ब्रोकली स्वास्थ्य के लिए भी काफी अच्छा होता है, यह हमारी इम्यूनिटी पावर को बढ़ाता है, ब्रोकली का प्रयोग सूप, सलाद, सब्जी इत्यादि कई तरह की रेसिपी बनाने में उपयोग लाया जाता है।आज आपके साथ ब्रोकली मिक्स वेज की सब्जी रेसिपी शेयर कर रही हूं, यह सब्जी 10 से 15 मिनट में आसानी से बन जाती है और सारी सब्जियों को काटने में अलग से 5 से 10 मिनट लगता है, ब्रोकली मिक्स वेज में ब्रोकली के साथ बहुत सारी सब्जियों का प्रयोग किया जाता है इसलिए एक ही सब्जी में बहुत सारी सब्जियों का पोषक तत्व आसानी से मिल जाता है ।
आवश्यक सामग्री
तेल 2 चम्मच
ब्रोकली 1
आलू 2-3
प्याज 2
टमाटर 1
शिमला मिर्च 1
गाजर 1
अदरक छोटा टुकड़ा
हरी मिर्च 2 -3
लहसुन 3 - 4
साबुत जीरा आधी छोटी चम्मच
हींग आधी छोटी चम्मच
जीरा पाउडर आधी छोटी चम्मच
काली मिर्च पाउडर आधी छोटी चम्मच
मैगी मसाला एक छोटी चम्मच ( चाहे तो)
हल्दी 1 छोटी चम्मच
कश्मीरी लाल मिर्च पाउडर आधी छोटी चम्मच ( चाहे तो)
नमक स्वाद अनुसार
एक झलक
. कितने लोगों के लिए: 2- 3
. समय: 10 - 15
. क्यूज़ीन: इंडियन
विधि
. सभी सब्जियों को अच्छी तरह से धोकर छोटे-छोटे टुकड़ों में काट लें।
. इसके बाद इसमें कटी हुई आलू डाल ले।
. अब सारी सब्जियों को 1 से 2 मिनट के लिए हल्की आंच पर ढक कर पका लें।
.इसमें 1से 2 बड़े चम्मच के बराबर पानी डाल के मसालों को अच्छी तरह से सब्जी में मिला कर 3 से 4 मिनट के लिए मसालों को पका लेे।
Comments
Post a Comment