आलू हरे मटर की कचालू बनाने की विधि।
आलू हरे मटर की कचालू बनाने की विधि |
आलू हरे मटर की कचालू बनाने की विधि
सर्दी के मौसम में नए आलू और ताजे हरे मटर की कचालू की रेसिपी सभी को पसंद आती है। यह रेसिपी कम से कम मशाले से और कम समय में बन जाती है, आलू हरे मटर की कचालू की रेसिपी में हरी धनिया पत्ती और लहसुन इसका स्वाद का जायका काफी बढ़ा देता है, आइए जानते हैं आलू हरे मटर की कचालू बनाने की विधि।
- Read :Fresh Green Peas Sabji
आवश्यक सामग्री
. तेल 2 चम्मच
. हरी मटर 1 कटोरी
. आलू उबला हुआ 5 से 6
. हरी धनिया पत्ती
. हरी मिर्च 4 से 5
. लहसुन 4 से 5
. साबुत जीरा 1 छोटी चम्मच
. सब्जी मसाला 1 छोटी चम्मच
. चाट मसाला 1 छोटी चम्मच
. हल्दी 1 छोटी चम्मच
. नमक आवश्यकतानुसार
एक झलक
. कितने लोगों के लिए : 3 से 4
. समय : 10 से 15
. क्यूज़ीन : इंडियन
विधि
. ताजा हरे मटर को 2 से 3 मिनट के लिए बॉयल कर ले।
. उबले हुए आलू को छोटे टुकड़ों में काट लें उबले हुए हरे मटर की पानी को छलनी की सहायता से छान कर अलग बर्तन में निकाल ले।
. अब काफी मात्रा में धनिया पत्ती, लहसुन और मिर्च ले।
जरूरी बातें
Comments
Post a Comment