आलू फूलगोभी मटर की सब्जी बनाने की विधि आलू फूलगोभी मटर की सब्जी सर्दी के मौसम में आलू गोभी मटर की सब्जी बनाना हर कोई पसंद करता है, और यह बनती भी बहुत अच्छी है, इसे कई तरीके से बनाया जाता है। आलू फूलगोभी मटर की सब्जी को किसी भी स्टाइल में बनाए यह काफी अच्छी बनती है, सुखी सब्जी हो या ग्रेवी वाली हो या फिर ढाबा स्टाइल हो या रेस्टोरें स्टाइल हर तरीके से यह सब्जी अच्छी बनती है। आज हम आपके साथ आसान तरीके से बनने वाली आलू फूलगोभी मटर की सब्जी की रेसिपी शेयर कर रही हूं आइए जानते हैं स्टेप बाय स्टेप फोटो के साथ आलू फूलगोभी मटर की सब्जी बनाने की विधि। आवश्यक सामग्री . फूलगोभी 1( टुकड़ों में कटा हुआ) . आलू 5 से 6 उबला हुआ . हरा मटर 1 कटोरी . प्याज 1 . टमाटर 2 . हरी मिर्च 3 से 4 . अदरक लहसुन पिसा हुआ 1 छोटी चम्मच . हींग आधी छोटी चम्मच . साबुत जीरा आधी छोटी चम्मच . लॉन्ग 1- 3 . तेजपत्ता 1 . बड़ी इलायची 1 . दालचीनी का टुकड़ा 1 - 2 . जीरा पाउडर 1 छोटी चम्मच . धनिया पाउडर 1 छोटी चम्मच . हल्दी पाउडर 1 छोटी चम्मच . कश्मीरी लाल मिर्च पाउडर 1 छोटी चम्मच .गरम मसाला आधी छोटी चम्मच . नमक स्वाद अ...
Aadhya food a complete resource of all kinds of indian recipes in hindi .