माइक्रोवेव ड्रायफ्रूट्स चॉकलेट केक रेसिपी। Microwave dryfruits chocolate cake Recipe। Eggless dryfruits chocolate cake।
माइक्रोवेव ड्रायफ्रूट्स चॉकलेट केक रेसिपी
माइक्रोवेव ड्रायफ्रूट्स चॉकलेट केक रेसिपी
ड्रायफ्रूट्स चॉकलेट केक खाने में बहुत स्वादिष्ट होते है। इसे बच्चे काफी पसंद करते है, साथ ही बड़े को भी काफी पसंद आता है। आइए जानते है माइक्रोवेव ड्रायफ्रूट्स चॉकलेट केक रेसिपी जो कि 5 मिनट में आसानी से बन जाती है।
आवश्यक सामग्री
.दो कप मैदा
.एक कप चीनी
.एक कप रिफाइंड तेल या बटर
.एक कप दूध (आवश्यकता अनुसार )
.आधा कप दूध पाउडर
. एक बड़ी कटोरी बारीक कटे ड्राइफ्रूट्स(काजू, किशमिश, बादाम, और खजूर)
. एक छोटी चम्मच वनीला एसेंस
. एक छोटी चम्मच बेकिंग पाउडर
.1/2 छोटी चम्मच बेकिंग सोडा
. कोको पाउडर 2 छोटी चम्मच
. चुटकी भर नमक
एक झलक
. कितने लोगों के लिए: 2- 4
. समय : 5मिनट
. क्यूज़ीन : इंडियन
विधि :
. सारे ड्रायफ्रूट्स को छोटे - छोटे टुकडों में काट लीजिए।
.एक चम्मच मैदा लेकर ड्रायफ्रूट्स में अच्छी तरह से मिला ले, ऐसा करने से ड्रायफ्रूट्स केक में चारो तरफ अच्छी तरह से फैल जाती है।
. एक बाउल में एक कप रिफाइंड तेल और एक कप चीनी को छान कर ले लीजिए।
.अब रिफाइंड तेल में चीनी को अच्छी तरह से मिला ले।
. छाने हुए सारी समग्री को अच्छी तरह से मिला ले, एक कप दूध को थोड़ी -थोड़ी मात्रा में डालकर अच्छी तरह से मिला ले। ऐसा करने में एक से डेढ़ कप दूध लग जाएगी।
. अब इसमें ड्राई फ्रूट्स डालकर अच्छी तरह से मिला लें।
ज्यादा पतली होना चाहिए, केक का मिश्रण स्मूथ कंसिस्टेंसी में होना चाहिए।
. केक का मिश्रण तैयार है, माइक्रोवेव सेफ बर्तन को रिफाइंड तेल या बटर से अच्छी तरह से लगाकर चिकना कर ले और थोड़ी सी मैदा लेकर अच्छी तरह से डस्टिंग कर ले।
.केक बन कर तैयार है,केक ठीक से पका है यह जानने के लिए केक में एक चाकू डाले चाकू साफ निकाल रहा है,केक बन कर तैयार है।
.अब केक के ऊपर चॉकलेट सीरप डाल कर अच्छी तरह से फैला ले और स्प्रिंकल से सजा ले,आप चाहे तो ड्राइफ्रूट्स से भी सजा सकते हैं,पर केक ड्राइफ्रूट्स का ही है, इसलिए हमने इसे स्प्रिंकल से सजाया है,और केक में बच्चो को स्प्रिंकल काफी पसंद आता है।
. माइक्रोवेव ड्राइफ्रूट्स चॉकलेट केक बन कर तैयार है।
जरूरी बातें
केक बनाने में जितनी भी समग्री का प्रयोग किया जाता है, वो सभी सामग्री को रूम टेंपरेचर (सामान्य तापमान) पर होना चाहिए, अगर कोई भी सामग्री फ्रीज में है,तो केक बनाने 1 या 2 घंटे पहले सामग्री को फ्रीज से बाहर निकाल ले और उसे रूम टेंपरेचर (सामान्य तापमान )में आने दे, उसके बाद ही केक बनाए।
Comments
Post a Comment