इम्यूनिटी बूस्टर काढ़ा चाय बनाने की विधि
इम्यूनिटी बूस्टर काढ़ा चाय बनाने की विधि |
ठंड के समय काढ़ा चाय का प्रयोग करने से सर्दी - जुकाम, वायरल इंफेक्शन, और फ्लू जैसे बीमारियों से बचने में सहायता मिलती हैं, साथ ही इम्यूनिटी पावर को तेजी से बूस्ट करने में मदद मिलती है । आयुर्वेद मे कई तरह के संक्रमण से बचने के लिए ऐसे विभिन्न तरह के मसालें के बारे में बताया गया है जो की हमारे किचन में मौजूद होती है । आइए जानते है, इम्यूनिटी बूस्टर का चाय बनाने की विधि।
आवश्यक सामग्री
तुलसी के पत्ते - 8 -10
अदरक - 1छोटी टुकड़ा
अजवाइन - 1 एक छोटी चम्मच
सौंफ - 1 छोटी चम्मच
दालचीनी - छोटा टुकड़ा
काली मिर्च - 7-8 (कुटा हुआ)
लौंग - 2-3 ( कुटा हुआ )
गुड - स्वाद अनुसार
पानी - 2 गिलास
एक झलक
कितने लोगों के लिए : 2
समय : 5-10 मिनट
क्यूज़ीन : इंडियन
विधि :
. एक बर्तन में 2 गिलास पानी डालकर धीमी आंच पर गैस पर रख दे, और पानी में हल्का उबाल आने दें, अजवाइन, सौंफ, दालचीनी, काली मिर्च, लौंंग, और अदरक को कूट लें ।
Comments
Post a Comment