बनाना पैनकेक बनाने की विधि
एगलैस बनाना पैनकेक बनाना पेन केक रेसिपी |
बनाना पैनकेक झटपट सेेेे बनने वाली रेसिपी है। जो आसानी से बन जाती है, और खाने मेंं बहुत स्वादिष्ट होते है, साथ ही सेहत के लिए भी बहुत अच्छी होती है।बच्चे बनाना पैन केक खाना पसंद करते हैं, और यह बच्चों की सेहत के लिए काफी फायदेमंद होता है ।
आवश्यक सामग्री
1 कप गेहूं का आटा
1 कप दूध
2- 3 इलायची
वनीला एसेंस
2 - 3 चम्मच चीनी (स्वाद अनुसार चीनी)
1 पका हुआ केला
1 छोटी चम्मच बेकिंग पाउडर
एक झलक
कितने लोगों के लिए : 1-2
समय : 5 -10 मिनट
मील टाइप : वेज
विधि :
2. एक चम्मच के सहायता से अच्छी तरह से मैश कर लें .
3. एक कप दूध डालकर अच्छी तरीके से मिलाकर केले और दूध का मिश्रण बना लें .
दो से तीन चम्मच पिसी हुई चीनी को केले और दूध के मिश्रण में डालकर अच्छी तरीके से मिला ले .
Comments
Post a Comment