पुदीना चाय बनाने की विधि
सामग्री (2 कप चाय के लिए)
. 1कप पानी
. 1कप दूध
. घिसी हुई अदरक 2 छोटी चम्मच
. चीनी 2 छोटी चम्मच
. पुदीने के पत्तियाँ 8 - 10
. चाय की पत्ती 2 छोटी चम्मच
बनाने का विधि
. एक बर्तन मे 1 कप पानी डाल कर धीमी आंच पर रख दें ।
. अब इसमें 2 छोटी चम्मच घिसी हुई अदरक, 2 छोटी चम्मच चीनी , 2 छोटी चम्मच चाय की पत्ती , और 8 - 10 पुदीने के पत्तिया भी डाल कर 1 से 2 मिनट तक पकने दिजिये.
. अब इसमें 1 कप दूध डाल कर 2 से 3 मिनट तक पकने दीजिये.
पुदीने की चाय तैयार हैं .
Comments
Post a Comment