फ्रेश मिंट मुहितो मॉकटेल बनाने की विधि। Fresh Mint Mojito Mocktail recipe in Hindi lVirgin Mojito Mocktail।
फ्रेश मिंट मुहितो मॉकटेल रेसिपी फ्रेश मिंट मोहितो मॉकटेल गर्मियों के समय में प्यास बुझाने के लिए और रिफ्रेशमेंट के लिए मॉकटेल उपयुक्त है इसे कई तरीके से बनाया जाता है आज मैं आपके साथ फ्रेश मिंट और नींबू से बनने वाली मॉकटेल की रेसिपी शेयर कर रही हूं जो बहुत कम समय में बन जाता है और यह गर्मी के समय में रिफ्रेशमेंट के लिए उपयुक्त है। आवश्यक सामग्री सोडा नींबू का रस 3 चम्मच चीनी 3 चम्मच पुदीना के पत्ते आधा कप बर्फ के टुकड़े आधा कप एक झलक समय :5 - 10 मिनट कितने लोगों के लिए :1 विधि . गिलास या फिर किसी गहरे बर्तन में आधा कप पुदीना और 3 चम्मच पिसी हुई चीनी ले । . अच्छी तरह से क्रश कर ले। . इसे एक गिलास में निकाल ले, अब इसमें 3 चम्मच नींबू का रस डालें। . गिलास में बर्फ के टुकड़ेेे डाल ले । . अब इसमें सोडा डालें। . चम्मच से अच्छी तरह से मिला लें। . फ्रेश मिंट मुहितो मॉकटेल बनकर तैयार है . . जरूरी बाते . तैयार मॉकटेल के ऊपर कटे हुए नींबू के स्लाइस डालकर सजाएं गर्मियों के मौसम के लिए रिफ्रेशमेंट ड्रिंक बनकर तैयार है