Skip to main content

Posts

Showing posts from March, 2021

फ्रेश मिंट मुहितो मॉकटेल बनाने की विधि। Fresh Mint Mojito Mocktail recipe in Hindi lVirgin Mojito Mocktail।

फ्रेश मिंट मुहितो मॉकटेल रेसिपी फ्रेश मिंट मोहितो मॉकटेल गर्मियों के समय में प्यास बुझाने के लिए और रिफ्रेशमेंट के लिए मॉकटेल उपयुक्त है इसे कई तरीके से बनाया जाता है आज मैं आपके साथ फ्रेश मिंट और नींबू से बनने वाली मॉकटेल की रेसिपी शेयर कर रही हूं जो बहुत कम समय में बन जाता है और यह गर्मी के समय में रिफ्रेशमेंट के लिए उपयुक्त है। आवश्यक सामग्री सोडा   नींबू  का रस  3 चम्मच चीनी 3 चम्मच पुदीना के पत्ते आधा कप बर्फ के टुकड़े आधा कप एक झलक समय :5 - 10 मिनट कितने लोगों के लिए :1  विधि . गिलास या फिर किसी गहरे बर्तन में आधा कप पुदीना और 3 चम्मच पिसी हुई चीनी ले । . अच्छी तरह से क्रश कर ले। . इसे एक गिलास में निकाल ले, अब इसमें 3 चम्मच नींबू का रस डालें। . गिलास में बर्फ के टुकड़ेेे डाल ले । . अब इसमें सोडा डालें। . चम्मच से अच्छी तरह से मिला लें। . फ्रेश मिंट मुहितो मॉकटेल बनकर तैयार है . .    जरूरी बाते . तैयार मॉकटेल के ऊपर कटे हुए नींबू के स्लाइस डालकर सजाएं गर्मियों के मौसम के लिए रिफ्रेशमेंट ड्रिंक बनकर तैयार है  

आलू पनीर सैंडविच रेसिपी। Aloo Paneer Sandwich Recipe In Hindi।

आलू पनीर सैंडविच रेसिपी आलू पनीर सैंडविच सैंडविच कई तरीके से बनती है, यह कम समय में बनने वाली रेसिपी है। और यह खाने में काफी अच्छी लगती है, सैंडविच बनाने में ब्रेड का प्रयोग किया जाता है और यह आसानी से मार्केट में मिल जाती है हमने यहां आटा ब्रेड का प्रयोग कर आलू पनीर सैंडविच बनाया है, यह कम समय में बनने वाले हेल्दी ब्रेकफास्ट है। सैंडविच खाना हर कोई पसंद करता है चाहे वह बच्चे हो या बड़े। हमने यहां आलू पनीर की सैंडविच बनाने में कम से कम मसालों का प्रयोग किया है ताकि छोटे बच्चे भी आसानी से खा सके। आइए ज्यादा देर ना करते हुए जानते हैं स्टेप बाय स्टेप फोटो के साथ आलू पनीर की सैंडविच बनाने की विधि। इन्हें भी पढ़ें उड़द दाल के दही बड़ा बनाने की विधि। आवश्यक सामग्री ब्रेड 1 पैकेट आलू 6 - 7 पनीर आधा कटोरी चीज 1 से 2 स्लाइस हरी मिर्च 3 - 4 प्याज़ 2 जीरा पाउडर 1 छोटी चम्मच काली मिर्च पाउडर आधी छोटी चम्मच एक नजर कितने लोगों के लिए: 2 - 4 समय : 10 मिनट क्यूज़ीन : इंडियन विधि . एक बाउल में छह से सात उबले हुए आलू को लेकर मैश कर ले।  . आधी कटोरी पनीर को भी आलू के साथ मैश कर लें। . चीज के स्ला...

उरद दाल के दही बड़ा बनाने की विधि। Urad Daal Dahi vada Recipe In Hindi। Dahi Bhalla Recipe।

उड़द दाल के दही बड़ा बनाने की विधि उरद दाल दही बड़ा दही बड़ा उरद दाल या मूंग दाल से बनने वाली रेसिपी है, या फिर उरद और मूंग दोनों को मिलाकर भी बनाया जाता है,आज में आपके साथ शेयर करने वाली हूं, उरद की दाल से बनने वाली दही बड़ा की रेसिपी। दही बड़ा खाना सभी पसंद करते है, होली के त्योहार में दही बड़े अधिकतर सभी घरों में बनता है वैसे तो दही बड़ा कभी भी बनाकर खाया जा सकता है पर होली के समय दही बड़ा खाने का मजा ही कुछ और होता है आइए जानते हैं उरद दाल से बनने वाले दही बड़ा की रेसिपी। इन्हें भी पढ़ें वेजिटेबल मैगी सूप बनाने की विधि व्रत स्पेशल साबूदाना खिचड़ी बनाने की विधि। बड़ा बनाने की विधि आवश्यक सामग्री .आधा किलो उड़द की दाल बिना छिलका वाला  .हरी मिर्च 6 से 7 .अदरक 1 टुकड़ा .साबुत धनिया 1 छोटी चम्मच .साबुत जीरा 1 छोटी चम्मच .कुटा हुआ काली मिर्च  आधी छोटी चम्मच . धानिया पत्ती .तेल . नमक स्वाद अनुसार विधि .  उरद दाल को रात भर के लिए भिगो दें। . सुबह तक उरद दाल अच्छी तरह से फूल गई है,फूली हुई उरद दाल को मिक्सर में पीस कर एक गाढ़ा बैटर तैयार कर ले। .पीसी हुई उरद दाल में स्वाद...