काबुली चने की सब्जी बनाने की विधि काबुली चना की सब्जी काबुली चना जितना खाने में स्वादिष्ट होता है उतना ही स्वास्थ्य के लिए भी अच्छा होता है काबुली चना प्रोटीन से भरपूर होता है काबुली चने में फाइबर पाया जाते हैं जो भूख को कंट्रोल करने में मदद करती है, काबुली चना खाने से काफी लंबे समय तक भूख नहीं लगती है, जिसे वजन घटाने में सहायता मिलती है,इस प्रकार काबुली चना का सेवन स्वास्थ्य के लिए काफी लाभदायक है,इसे किसी भी तरीके से बनाए यह खाने में काफी स्वादिष्ट होती है काबुली चना का सब्जी हो, या काबुली चना का चाट,या फिर अंकुरित काबुली चना का चाट हो या हर तरीके से खाने में काफी स्वादिष्ट होती है। आज मैं आपके साथ शेयर कर रही हूं काबुली चना की सब्जी बनाने की विधि या सब्जी काफी आसानी से बन जाती है पर स्वाद काफी लाजवाब होता है, आइए ज्यादा देर ना करते हुए जानते हैं स्टेप बाय स्टेप फोटो के साथ काबुली चना की सब्जी बनाने की विधि। इसे भी पढ़ें काले चने की सब्जी बनाने की विधि। आवश्यक सामग्री . काबुली चना . प्याज 3 से 4 बड़े आकार का . दालचीनी 3 से 4 छोटे टुकड़े . बड़ी इलायची 2 से 3 . लॉन्ग 3 से 4 . तेजपत्ता ...
Aadhya food a complete resource of all kinds of indian recipes in hindi .