चॉकलेट केक रेसिपी चॉकलेट केक रेसिपी चॉकलेट केक रेसिपी चॉकलेट केक खाना सभी को पसंद आता है, आज आपके साथ एगलैस चॉकलेट केक की रेसिपी शेयर करने जा रही हूं,यह केक उन लोगों के लिए अच्छा है, जो अंडे से बने हुए केक नहीं खाते हैं, हमने इस केक को मैदा से बनाया है,आप चाहे तो इसे आटा से भी बना सकते हैं, आइए जानते हैं चॉकलेट केक की रेसिपी जो आसानी से घर पर बन जाती है, और इसका स्वाद भी काफी अच्छा होता है। आवश्यक सामग्री . दो कप मैदा .एक कप चीनी .एक कप रिफाइंड तेल ( पिघला हुआ बटर ) .एक कप दूध ( आश्यकतानुसार) .आधा कप कंडेस्ड मिल्क या दूध पाउडर .1 छोटी चम्मच बेकिंग पाउडर .1/2चम्मच बेकिंग सोडा . एक छोटी चम्मच वनीला एसेंस .आधा कप कोको पाउडर .चुटकी भर नमक एक झलक . कितने लोगो के लिए: 2- 4 . समय: 5 मिनट . क्यूज़ीन: इंडियन विधि . सबसे पहले एक बाउल लीजिए अब इसमें एक कप रिफाइंड तेल या पिघला हुआ बटर लीजिए,अब इसमें एक कप चीनी छलनी से छान कर ले लीजिए और दोनों को अच्छी तरह से मिला लीजिए, अब इसमें आधा कप कंडेंस्ड मिल्क और एक छोटी चम्मच वनीला एसेंस भी डाल दीजिए और सभी को अच्छी तरह से मिला लीजिए। .अब इस मि...
Aadhya food a complete resource of all kinds of indian recipes in hindi .