Skip to main content

Posts

Showing posts from December, 2020

चॉकलेट केक रेसिपी।Chocolate Cake Recipe। Eggless chocolate cake।

चॉकलेट केक रेसिपी  चॉकलेट केक रेसिपी चॉकलेट केक रेसिपी चॉकलेट केक खाना सभी को पसंद आता है, आज आपके साथ एगलैस चॉकलेट केक की रेसिपी शेयर करने जा रही हूं,यह केक उन लोगों के लिए अच्छा है, जो अंडे से बने हुए केक नहीं खाते हैं, हमने इस केक को मैदा से बनाया है,आप चाहे तो इसे आटा से भी बना सकते हैं, आइए जानते हैं चॉकलेट केक की रेसिपी जो आसानी से घर पर बन जाती है, और इसका स्वाद भी काफी अच्छा होता है। आवश्यक सामग्री . दो   कप मैदा .एक कप चीनी .एक कप रिफाइंड तेल ( पिघला हुआ बटर ) .एक कप दूध ( आश्यकतानुसार) .आधा कप कंडेस्ड मिल्क या दूध पाउडर .1 छोटी चम्मच बेकिंग पाउडर .1/2चम्मच बेकिंग सोडा . एक छोटी चम्मच वनीला एसेंस .आधा कप कोको पाउडर .चुटकी भर नमक एक झलक . कितने लोगो के लिए: 2- 4 . समय: 5 मिनट . क्यूज़ीन: इंडियन विधि . सबसे पहले एक बाउल लीजिए अब इसमें एक कप रिफाइंड तेल या पिघला हुआ बटर लीजिए,अब इसमें एक कप चीनी छलनी से छान कर ले लीजिए और दोनों को अच्छी तरह से मिला लीजिए, अब इसमें आधा कप कंडेंस्ड मिल्क और एक छोटी चम्मच वनीला एसेंस भी डाल दीजिए और सभी को अच्छी तरह से मिला लीजिए। .अब इस मि...

माइक्रोवेव ड्रायफ्रूट्स चॉकलेट केक रेसिपी। Microwave dryfruits chocolate cake Recipe। Eggless dryfruits chocolate cake।

माइक्रोवेव ड्रायफ्रूट्स चॉकलेट केक रेसिपी माइक्रोवेव ड्राइफ्रूट्स चॉकलेट केक माइक्रोवेव ड्रायफ्रूट्स चॉकलेट केक रेसिपी ड्रायफ्रूट्स चॉकलेट केक खाने में बहुत स्वादिष्ट होते है। इसे बच्चे काफी पसंद करते है, साथ ही बड़े को भी काफी पसंद आता है। आइए जानते है माइक्रोवेव ड्रायफ्रूट्स चॉकलेट केक रेसिपी जो कि  5 मिनट में आसानी से बन जाती है। आवश्यक सामग्री   .दो कप मैदा  .एक कप चीनी .एक कप रिफाइंड तेल या बटर .एक कप दूध (आवश्यकता अनुसार ) .आधा कप दूध पाउडर . एक बड़ी कटोरी बारीक कटे ड्राइफ्रूट्स(काजू, किशमिश, बादाम, और खजूर) . एक छोटी चम्मच वनीला एसेंस  . एक छोटी चम्मच बेकिंग पाउडर  .1/2 छोटी चम्मच बेकिंग सोडा . कोको पाउडर 2 छोटी चम्मच  . चुटकी भर नमक  एक झलक  . कितने लोगों के लिए: 2- 4 . समय : 5मिनट . क्यूज़ीन : इंडियन  विधि : . सारे ड्रायफ्रूट्स को छोटे - छोटे टुकडों में काट लीजिए। .एक चम्मच मैदा लेकर ड्रायफ्रूट्स में अच्छी तरह से मिला ले, ऐसा करने से ड्रायफ्रूट्स केक में चारो तरफ अच्छी तरह से फैल जाती है। . एक बाउल में एक कप रिफाइंड तेल और एक कप...

इम्यूनिटी बूस्टर काढ़ा चाय बनाने की विधि । how to make immunity booster kadha chai ।

 इम्यूनिटी बूस्टर काढ़ा चाय बनाने की विधि  इम्यूनिटी बूस्टर काढ़ा चाय बनाने की विधि इम्यूनिटी बूस्टर काढ़ा चाय की रेसिपी ठंड के समय काढ़ा चाय का प्रयोग करने से सर्दी - जुकाम, वायरल इंफेक्शन, और फ्लू जैसे बीमारियों से बचने में सहायता मिलती हैं, साथ ही इम्यूनिटी पावर को तेजी से बूस्ट करने में मदद मिलती है । आयुर्वेद मे कई तरह के संक्रमण से बचने के लिए ऐसे विभिन्न तरह के मसालें के बारे में बताया गया है जो की हमारे किचन में मौजूद होती है । आइए जानते है‌,  इम्यूनिटी बूस्टर का चाय बनाने की विधि। आवश्यक सामग्री तुलसी के पत्ते - 8 -10 अदरक - 1छोटी टुकड़ा अजवाइन - 1 एक छोटी चम्मच सौंफ - 1 छोटी चम्मच  दालचीनी - छोटा टुकड़ा काली मिर्च - 7-8 (कुटा हुआ) लौंग - 2-3 ( कुटा हुआ ) गुड - स्वाद अनुसार पानी - 2 गिलास एक झलक कितने लोगों के लिए : 2 समय : 5-10 मिनट क्यूज़ीन : इंडियन विधि : . एक बर्तन में 2 गिलास पानी डालकर धीमी आंच पर गैस पर रख दे, और पानी में हल्का उबाल आने दें, अजवाइन, सौंफ, दालचीनी, काली मिर्च, लौंंग, और अदरक को कूट लें ।  . कुुुटी हुई सारी सामग्री को हल्की उबाल आए...