Skip to main content

Posts

Showing posts from November, 2020

बनाना पैन केक बनाने की विधि । banana pancake recipe in Hindi

बनाना पैनकेक  बनाने की विधि एगलैस बनाना पैनकेक बनाना पेन केक रेसिपी बनाना पैनकेक  झटपट सेेेे बनने वाली रेसिपी है। जो आसानी से बन जाती है, और खाने मेंं बहुत स्वादिष्ट होते है, साथ ही सेहत के लिए भी बहुत अच्छी होती है।बच्चे बनाना पैन केक खाना पसंद करते हैं, और यह  बच्चों की सेहत के लिए काफी फायदेमंद होता है ।  Read: Microwave dryfruits chocolate cake Recipe आवश्यक सामग्री 1 कप गेहूं का आटा 1 कप दूध 2- 3 इलायची  वनीला एसेंस 2 - 3 चम्मच चीनी  (स्वाद अनुसार चीनी) 1 पका हुआ केला 1 छोटी चम्मच बेकिंग पाउडर एक झलक कितने लोगों के लिए : 1-2 समय : 5 -10 मिनट मील टाइप : वेज   विधि : 1. एक बड़े से कटोरे में पके हुए केले को छिल कर छोटे-छोटे टुकड़ों में काट लें .  2. एक चम्मच के सहायता से अच्छी तरह से मैश कर लें . 3. एक कप दूध डालकर अच्छी तरीके से मिलाकर केले और दूध का मिश्रण बना लें .  4. अब इसमें कुुुुटा हुआ इलायची ,और दो से तीन बूंद वनीला एसेंस के डाल कर अच्छी तरीके से मिला ले . 5. अब एक कप आटा , एक छोटी चम्मच बेकिंग पाउडर , और दो से तीन चम्मच पिसी ह...